दुर्ग। 23 अगस्त से 26 अगस्त तक यानि 4 दिनों के लिए दुर्ग एवं भोपाल के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
पढ़ें :- लखनऊ में ट्रेन से कट कर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
रेलवे प्रशासन ने बताया कि तकनीकी समस्याओं की वजह से ट्रेन चार दिनों के लिए बंद रहेगी। आगामी सूचना आने के बाद इसे चालू किया जाएगा। गौरतलब है कि दुर्ग-अमरकंटक ट्रेन मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने का सीधा काम करती है। इसके बंद होने से यहां के यात्रियों को काफी परेशानी होगी।