1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कड़ी सुरक्षा के बीच अमित शाह ने लाल चौक में रखी ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला

कड़ी सुरक्षा के बीच अमित शाह ने लाल चौक में रखी ‘बलिदान स्तंभ’ की आधारशिला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को श्रीनगर के मध्य स्थित प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ (शहीद स्मारक) की आधारशिला रखी।

By Rajni 

Updated Date

श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को श्रीनगर के मध्य स्थित प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ’ (शहीद स्मारक) की आधारशिला रखी।

पढ़ें :- Pakistan से बढ़ते तनाव के बीच PM Modi की हाई लेवल मीटिंग, रणनीतिक फैसलों की चर्चा तेज

प्रताप पार्क श्रीनगर शहर के वाणिज्यिक केंद्र लाल चौक सिटी सेंटर के पास स्थित है। इस स्मारक का निर्माण श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है। यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान किया।

आधारशिला रखने के बाद शाह उपराज्यपाल के आवास राजभवन पहुंचे। समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन पार्क के अंदर और आसपास की दुकानें खुली रहीं। यातायात भी मुख्यत: सामान्य रहा।

हालांकि शाह के कार्यक्रम स्थल से चले जाने तक रीगल क्रॉसिंग और लाल चौक के बीच यातायात थोड़ी देर के लिए रोका गया था। केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर के अंतिम युवराज करण सिंह के निवास स्थान करण महल का भी दौरा किया।

पढ़ें :- लखनऊ मे गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बसपा का जोरदार प्रदर्शन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com