निशिकांत ने ट्विटर पर लिखा- “जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत जी के नाम माइनिंग लीज देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है व गायब हो गए हैं? यदि यह सही है तो प्रवर्तन निदेशालय, झारखंड पुलिस और आयकर विभाग को इनकी खोजबीन करनी चाहिए।”
पढ़ें :- BJP मुख्यालय में रणनीतिक बैठक: जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में महासचिवों के साथ चुनावी समीक्षा
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत जी के नाम माइनिंग लीज़ देने वाले खनन पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है व ग़ायब हो गए हैं? यदि यह सही है तो @dir_ed @JharkhandPolice व @IncomeTaxIndia को खोजबीन करनी चाहिए
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 17, 2022
इन दिनों झारखंड की सरकार चारों ओर से घिरती नजर आ रही है। झारखंड की आईएएस पूजा सिंघल पर ईडी के छापे और उनसे मिली अवैध नकदी के बाद से ही सरकार की नींद उड़ी हुई हैं। इस पर भाजपा व निशिकांत दूबे उन पर लगातार हमलावर बने हुए हैं।
पढ़ें :- झारखंड में तकरारः बंद पड़ी खदानों की जमीन राज्य सरकार को लौटाए केंद्रः सोरेन
इ विनीत कौन है? बड़ा रसूखदार है दरबार में? ग़ज़बे तिलिस्म है रे भाई
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 17, 2022
निशिकांत ने अपने एक ट्वीट में लिखा- “इ विनीत कौन है? बड़ा रसूखदार है दरबार में? गजबे तिलिस्म है रे भाई…”
इस ट्वीट में निशिकांत दूबे ने सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है। इस ट्वीट में उन्होंने किसी विनीत नाम के शख्स का जिक्र किया है और दावा किया है कि उस शख्स की सीएम से दरबार में काफी रसूख है। निशिकांत ने सरकार के कार्यों को तिलिस्मी बताया है।
पढ़ें :- झारखंड में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बीजेपी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगी सबकी निगाहें