Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः हाउस टैक्स के विरोध में फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग, जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन 

हरियाणाः हाउस टैक्स के विरोध में फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग, जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन 

By HO BUREAU 

Updated Date

protest

गुरुग्राम। गुरुग्राम शहर में हाउस टैक्स के विरोध में सामाजिक न्याय संगठन का गुस्सा फूट पड़ा। विरोध में संगठन सड़कों पर उतर आया। लोगों ने नगरनिगम गुरुग्राम व मानेसर द्वारा गांवों में टैक्स वसूली का विरोध किया। सैकड़ों ग्रामीण पंचायत भवन से प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

पढ़ें :- हरियाणाः पौधे बांट कर लोगों को किया गया जागरूक, अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान

गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा की जा रही हाउस टैक्स की वसूली को लेकर सामाजिक न्याय संगठन के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने एक बार फिर सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और गुरुग्राम के डीसी को मुख्यमंत्री के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा। बजघेड़ा के पूर्व सरपंच बीर सिंह उर्फ बीरू ने बताया कि ज्ञापन में आयुध डिपो के 300 मीटर दायरे में रहने वाले लोगों के घरों में चाहे अस्थाई ही सही लेकिन बिजली के मीटर लगाए जाएं।

क्योंकि जब 600 मीटर के दायरे में आने वाले लोगो को अस्थाई मीटर दिए जा सकते हैं तो ये भी हकदार हैं, यहां भी हज़ारों की संख्या में लोग रहते हैं जो बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आज गांवों की हालत खस्ता हो चुकी है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जहां आवारा पशु घूमते रहते हैं। निगम कर्मचारी टैक्स वसूली करने तो आ जाते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर उनके गांव के लोगों को ठगा जा रहा है। इसलिए हर घर से कूड़े का उठान सुनिश्चित किया जाए।

Advertisement