हमीरपुर। बहू ग्राम प्रधान बनीं तो ससुर गुंडागर्दी पर उतर आया। ससुर ने ग्राम चौपाल की बैठक में महिला सचिव के साथ अभद्रता कर दी। प्रधान ने पंचायत भवन में रखी अलमारी को अपने घर भेजवा दिया था।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
जब सचिव के इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान का ससुर भड़क उठा। महिला सचिव के सहयोगी ने जब इस घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसका मोबाइल तोड़ दिया गया साथ ही धमकी भी दी गई।
बताया जाता है कि सचिव ने एक फर्जी भुगतान रोक दिया था, जिससे ग्राम प्रधान का ससुर नाराज था। महिला सचिव ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग की है। सचिव साधना सिंह सुमेरपुर थाना इलाके के ग्राम पंचायत पंधरी में तैनात हैं।