मुंबई। उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा चर्चाओं में बनी रहती हैं। उनका नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में अतरंगी ड्रेस आ जाती हैं। अब फिर उर्फी ने अपने नए लुक से लोगों को हैरान कर दिया है।
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
दरअसल उर्फी जावेद मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट की गईं। लेकिन इस बार उनके लुक को देखकर फैंस का पारा चढ़ गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
उर्फी ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस
उर्फी ने पीच कलर के टॉप के साथ व्हाइट और पीच के कॉम्बिनेशन में बॉडीकॉन स्कर्ट पहना हुआ था। जो उनका काफी न्यू लुक लग रहा था। साथ ही उर्फी ने अपने टॉप से ही अपने फैंस को कवर किया हुआ था। उनके एयररिंग्स ने भी सभी का ध्यान खींचा।
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्फी ने बालों को बन से बांधा हुआ था। हालांकि उर्फी का टॉप काफी रिवीलिंग था। जो नेटिजन्स को कुछ खास पंसद नहीं आया। उनके लुक को देखते ही सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लेने वालों की कतार लग गई। एक यूजर ने लिखा कि रेस्टोरेंट में चेहरा कवर कर पहुंचने पर कई लोगों का सवाल है कि वो खाना कैसे खाएंगीं।
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
वहीं पिछले दिनों उर्फी ने फुल कवरर्ट ड्रेस पहनी थीं। जिसमें बस उनकी आंखें और होंठ नजर आ रहे थे। जिसको लेकर फैंस ने उनकी ड्रेस को लेकर कई कमेंट्स किए। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें जादू की बहन ही बता दिया था।