अलीगढ़। यूपी के प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के नाम का सहारा अलीगढ़ में आज भी लिया जा रहा है। अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के भुजपुरा निवासी वाजिद खान घायल अवस्था में जिला अस्पताल मलखान सिंह में भर्ती है।
पढ़ें :- पुलिस व राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, नापजोख करने से थे नाराज
वाजिद ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी ने बीते दिनों 6 लाख का एक हार मांगा था। जब वाजिद अपनी पत्नी की डिमांड पूरी न कर सका तो उसकी पत्नी ने मापिया अतीक अहमद के नाम की धमकी देकर उसके साथ मारपीट की और डंडा मारकर उसका हाथ तोड़ दिया। वाजिद के मुताबिक उसकी पत्नी धमकी देते हुए कहती है कि प्रयागराज जब भी उसके पिता जाते थे, तो अतीक अहमद के लोगों से मिलकर आते हैं।
घायल वाजिद की शिकायत पर उसे उपचार दिलवाया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। नगर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा ठाकुर वाली गली में किराए के मकान में रहने वाले पीड़ित पति वाजिद खान पुत्र नवाब खान ने बताया कि 17 जुलाई 2022 को यूपी के बुलंदशहर जिले के थाना डिबाई क्षेत्र के कस्बा डिबाई काजी वाली गली पानी की टंकी निवासी लड़की इकरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह सम्पन्न हुआ था। जिसके बाद उसकी पत्नी ने एक बेटे को भी जन्म दिया।
आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी किसी न किसी बात को लेकर उसके ऊपर हावी होते हुए आए दिन मारपीट कर परेशान करने लगी। जिसकी शिकायत उसके द्वारा इलाका पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों से की थी।