Attack on Kailash Kher during Hampi Utsav: सिंगर कैलाश खेर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कर्नाटक में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान सिंगर कैलाश खेर पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि कैलाश खेर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, उसी दौरान दो नौजवानों ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की और उनपर पानी की बोतल फेंकी।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
बताया जा रहा है कि रविवार को कैलाश खेर कर्नाटक के हम्पी में आयोजित कॉन्सर्ट में शामिल होने गए थे.
पुलिस ने कहा कि दो स्थानीय लोगों प्रदीप (22) और सूरा (21) को इस संबंध में गिरफ्तार किया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं।
भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज @bandkailasa #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला, @KarnatakaWorld @kkaladham pic.twitter.com/EuCkvhP17P
— Kailash Kher (@Kailashkher) January 29, 2023
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
हम्पी जाने की जानकारी सिंगर कैलाश खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर लिखा कि भारत की प्राचीन नगरी काल खंड को मंदिरों और अट्टालिकाओं के रूप में विलीन किया जा रहा है. हम्पी महोत्सव में आज गूंजेगा कैलाश बैंड का शिवनाद।