पंचकूला। पंचकूला शहर में ऑटो के अंदर चालक बच्ची के साथ दरिंदगी करता रहा। पिता इंसाफ मांगने के लिए दर-दर भटकता रहा। घटना से पंचकूला पुलिस की पोल खुल गई। पंचकूला शहर में एक बार फिर एक दरिंदगी का मामला सामने आया। जहां ऑटो के अंदर चालक ने 12 साल की बच्ची के दुष्कर्म किया।
पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
इसके बाद बच्ची को लहूलुहान हालत में जंगल में फेंक कर भाग गया। किसी तरह बच्ची अपने घर पहुंची तो पिता को सारी बात सुनाई। इसके बाद दिव्यांग पिता इंसाफ मांगने के लिए चौकी-थानों के चक्कर काटता रहा, पर किसी पुलिसकर्मी ने उसकी एक न सुनी।
दिव्यांग पिता ठंड में अपनी बच्ची के साथ रात 1:00 बजे महिला थाना पहुंचा, जहां पर उसकी मदद की गई। पंचकूला के महिला थाना की एसएचओ नेहा संधू उसी समय रात 2:00 बजे महिला थाना पहुंची और जांच अधिकारी को उसी समय बुलाकर बच्ची का मेडिकल कराया। इसके बाद रातों-रात आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया।
आरोपी की पहचान सेक्टर 16 के वुडनपर गांव निवासी 23 साल के मुस्तकीम के रूप में हुई है। दिव्यांग पिता ने बताया कि उसकी दो बेटियां हैं। एक ही उम्र 12 साल और दूसरे की 5 साल है। दोनों अपनी बुआ के घर से घर वापस आ रही थी।
पेट्रोल पंप के पास जंगल में बच्ची को फेंक कर हो गया फरार
पढ़ें :- पंजाबः पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से चोरी का प्रयास
इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो चालक ने दोनों को घर छोड़ने के लिए कहा, पर दोनों बहनों ने मना कर दिया। इसके बाद जबरदस्ती ऑटो पर बिठाकर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और चाकू से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पेट्रोल पंप के पास पड़े जंगलों के पास बच्ची को फेंक कर मौके से फरार हो गया।