Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. पिता के निधन के बाद मां का सहारा बने आयुष्मान खुराना

पिता के निधन के बाद मां का सहारा बने आयुष्मान खुराना

By Rakesh 

Updated Date

मां को सभालते नजर आए आयुष्मान

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना के पिता का पिछले महीने निधन  हो गया…इस दुख से आयुष्मान खुराना का परिवार काफी दर्द से गुजर रहा है…जिसके बाद से उनके परिवार में दुख का माहौल है…इसी बीच आयुष्मान को उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया…जहां आयुष्मान और उनकी मां के साथ अपारशाक्ति खुराना भी नजर आए…इस दौरान दोनों अपनी मां को संभालते हुए नजर आए….

परिवार के साथ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

दरअसल आयुष्मान खुराना अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया…आयुष्मान इस दौरान लाइट लाइट ग्रीन टी शर्ट और ब्लैक हुडी पर सनग्लासेस के साथ मास्क लगाए हुए थे..तो वहीं इस दौरान अपारशक्ति ब्लू टीशर्ट और मैचिंग हुडी के साथ क्रीम जैकेट पहने हुए थे….वहीं उनकी मां ब्लैक सूट में नजर आईं…अपारशक्ति और आयुष्मान अपनी मां की केयर करते नजर आ रहे थे….

19 मई को आयुष्मान के पिता का हुआ था निधन

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

बता दें कि एक सप्ताह पहले आयुष्मान ने अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया था..जिसमें उन्होंने अपनी मां की जिम्मेदारियों की बात कही थी…उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था ‘मां का ख्याल रखना है और हमेशा साथ रहना है…पिता जैसा बनने के लिए  बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से….पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है पापा बहुत दूर और बहुत करीब है हमारे…थैंक यू पापा…आपकी परवरिश,प्यार,सेंस ऑफ ह्यूमर और इतनी ब्यूटीफुल  मेमोरीज के लिए’….आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का निधन 19 मई 2023 को हुआ था..वो ज्योतिष की दुनिया में बड़ा नाम थे…वहीं पी खुराना दिल से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे…उनका मोहाली के अस्पताल में इलाज चल रहा था…हालांकि फिर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी….

Advertisement