Banda Accident : एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसमे एक ही गाव के 30 लोग सवार होकर देवी दर्शन कर के वापस घर लोट रहे थे ,रास्ते मे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसके कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
यह घटना कमासिन थाना क्षेत्र के ओगासी रोड का है इस घटना मे 30 लोग घायल हो गए है जिसमे से 7 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है ,इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दे दिया गया, मौके पे पुलिस पहुच कर घायल हुये लोगो को अस्पताल भेजवा दि है और उनका इलाज शुरू हो गया है
ये सारे लोग बाकल गांव स्थित जोगनी देवी मंदिर दर्शन और पूजन के लिए गए थे। शाम को लौटते समय औगासी गांव के नजदीक तेज रफ्तार ट्रैक्टर असंतुलित हो जाने से ट्रॉली पलट गई जिससे यह घटना हुयी है,घायलों ने बताया कि अचानक सामने बाइक के आ जाने से उसे बचाने में ये हादसा हुआ है