Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पश्चिम बंगाल: आसनसोल में बीसीसीएल की बंद कोयला खादान धंसी ,कई के दबे होने की आशंका

पश्चिम बंगाल: आसनसोल में बीसीसीएल की बंद कोयला खादान धंसी ,कई के दबे होने की आशंका

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कोलकता: आसनसोल में बड़ा हादसा हुआ है. कुल्‍टी इलाके में बीसीसीएल की बंद दामागोड़ि‍या बंद खदान रव‍िवार को सुबह तेज आवाज के साथ धंस गई. खादान के अंदर कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है.हालांकि प्रशासन आसपास के गांवों में पता कर रहा है कि कहीं कोई लापता तो नहीं है. अब तक किसी के लापता होने की जानकारी नहीं म‍िली है. बीसीसीएल प्रबंधन अंदर क‍िसी के दबने से इन्‍कार कर रहा है. डीसी अभ‍िषेक मोदी भी मौके पर पहुंचे हैं.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

रविवार की सुबह कुल्टी थाने के बोदरा गांव में बीसीसीएल के 12 नंबर हजला गड्ढे का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि उस खदान में 20 से 25 लोग दबे हो सकते हैं. पुलिस पहले से ही घटना की जांच कर रही है.

वंही दूसरी तरफ दामागोड़‍िया कोल‍ियरी के प्रबंधक आरके नायक का कहना है क‍ि डेढ़ साल पहले ये खदान बंद हो गई थी.आसपास के लोगों से पता क‍िया गया है, कई को बुलाकर पूछा गया है.इसके बावजूद अब तक क‍िसी के लापता होने की सूचना नहीं है. हम लोग यहां समय-समय पर छापेमारी करते हैं. मगर लोग अवैध खनन से बाज नहीं आते हैं.

Advertisement