Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हनीट्रैप में फंसा पाकिस्तान भेज रहा था गुप्त सूचनाएं, विदेश मंत्रालय का ड्राइवर गिरफ्तार

हनीट्रैप में फंसा पाकिस्तान भेज रहा था गुप्त सूचनाएं, विदेश मंत्रालय का ड्राइवर गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

MEA driver arrested: हनीट्रैप में फंसा विदेश मंत्रालय का ड्राइवर। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जवाहरलाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया है। चालक पर पैसे के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं और दस्तावेज उपलब्ध कराने का आरोप है। बताया गया कि वह जिसे सूचना देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा के नाम से जुड़ा हुआ था। यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है।

पढ़ें :- Panjab: दिल्ली पुलिस ने पंजाब में खालिस्‍तानी आतंकी के 2 गैंगस्‍टर को किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक, खुफिया इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया ड्राइवर पाकिस्तान की एक महिला जासूस को विदेश मंत्रालय से जुड़ी अहम जानकारियां भेज रहा था. वह पूनम शर्मा नाम की जिस महिला के संपर्क में था वह बताती थी कि वह कोलकाता में रहती है। सूत्रों का कहना है कि महिला पाकिस्तान की आईएसआई की एजेंट है। सूत्रों के मुताबिक, वह पैसे के बदले पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं मुहैया कराता था।

सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय में तैनात आरोपी ड्राइवर का नाम श्रीकृष्ण बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने उसे सुरक्षा एजेंसी की मदद से पाकिस्तान की आईएसआई को संवेदनशील सूचनाएं लीक करने के आरोप में पकड़ा है। पाकिस्तानी जासूस ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को फंसाने के लिए फर्जी आईडी दिखाई थी।

चालक को फंसाने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया
आपको बता दें कि, चालक पैसे के एवज में पूनम शर्मा या पूजा के रूप में कार्यरत पाकिस्तान के एक पीआईओ को सूचना या दस्तावेज स्थानांतरित कर रहा था. यह मामला हनीट्रैप से जुड़ा माना जा रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पाकिस्तानी जासूस ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को फंसाने के लिए फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया था।

पढ़ें :- Nupur Sharma को मिला गन रखने का लाइसेंस, पैगम्बर पर विवादित बयान के बाद बताया था जान का खतरा
Advertisement