Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. दिग्गज अभिनेत्री Veena Kapoor की उनके बेटे ने संपत्ति विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी

दिग्गज अभिनेत्री Veena Kapoor की उनके बेटे ने संपत्ति विवाद में बेरहमी से हत्या कर दी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Veena Kapoor murder: एक चौका देने वाली खबर मनोरंजन जगत से सामने आ रही है. दिग्गज अभिनेत्री वीणा कपूर (Veena Kapoor) की हत्या कर दी गई. दिल दहला देने वाली बात ये है कि, ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही बेटे ने की है. कहा जा रहा है कि, महज प्रॉपर्टी के लालच में वीणा कपूर को बेटे ने मार डाला और उनका शव नदी में फेंक दिया है. इस खबर के सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री सुन्न पड़ गई है.

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

Neetu Kohli’s post:
टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक मेरी भाभी सीरियल में काम कर चुकीं 74 साल की वीणा कपूर के मर्डर के बारे में जानकर हर कोई हैरान है. टीवी एक्ट्रेस नीलू कोहली ने भी वीणा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “वीणा आप बेहतर डिजर्व करती थीं. मेरा दिल टूट गया. क्या बोलूं? मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि, कई सालों के संघर्ष के बाद अब आपको शांति मिली.”

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि, वीणा कपूर के दो बेटे हैं. उनका एक बेटा अमेरिका में रहता है, जहां वह बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहे हैं, वहीं वीणा मुंबई के जुहू में अपने छोटे बेटे सचिन के साथ रहती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से अमेरिका में रह रहे वीणा के बड़े बेटे अपनी मां से बात करना चाहते थे. हालांकि, उनकी मां का फोन नहीं लग रहा था. छोटे बेटे से भी उन्हें वीणा की जानकारी नहीं मिल रही थी. ऐसे में उन्होंने पुलिस को इंफॉर्म किया तो ये मामला खुलकर सामने आया.

संपत्ति विवाद में छोटे बेटे ने किया खून

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन कपूर की अपनी मां के साथ प्रॉपर्टी को लेकर अनबन थी और ये मामला कोर्ट में भी पहुंचा था. कहा जा रहा है कि, जिस दिन वीणा की हत्या हुई, उस दिन उनकी अपने बेटे के साथ बहस हुई थी. तभी गुस्से में सचिन ने मां के सिर पर बैट मार दिया था. इसके बाद उन्होंने अपने नौकर की मदद से उन्हें नदी में फेंक दिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. कहा जा रहा है कि, आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

पढ़ें :- BIG BOSS OTT-3 ः वीकेंड को लेकर सदस्यों में भय का माहौल, सता रहा प्रतियोगिता से बाहर जाने का डर, इससे बेखबर दीपक चौरसिया कर रहें मौज मस्ती
Advertisement