Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एनआईए की कार्रवाई के खिलाफ भगत सिंह मोर्चा का फूटा गुस्सा, नारेबाजी

एनआईए की कार्रवाई के खिलाफ भगत सिंह मोर्चा का फूटा गुस्सा, नारेबाजी

By Rakesh 

Updated Date

वाराणसी। वाराणसी और आजमगढ़ समेत यूपी के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी के खिलाफ बुधवार को भगत सिंह मोर्चा का आक्रोश फूट पड़ा। कार्रवाई के विरोध में मोर्चा के सदस्य सड़क पर उतर आए।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के लंका गेट पर जुटे मोर्चा के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की। सूचना के बाद मौके पर पुलिस से मोर्चा के सदस्यों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। भेलूपुर एसीपी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटने की चेतावनी दी।

इसे लेकर मोर्चा की महिला सदस्यों के साथ तीखी बहस हुई। एनआईए ने मंगलवार को भगत सिंह छात्र मोर्चा बीएचयू इकाई की अध्यक्ष आकांक्षा और व सह-सचिव सिद्धि के आवास पर छापा मारकर घंटों पूछताछ की थी। बुधवार दोपहर दोनों छात्राओं ने प्रेसवार्ता कर एनआईए की कारवाई पर सवाल उठाए। इसके बाद शाम में बीएचयू लंक गेट पर मोर्चा के साथियों के साथ प्रदर्शन किया।

Advertisement