Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP Assembly : कांग्रेस आज शिवपाल सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव,विधानसभा स्पीकर ने चर्चा पर दी सहमति

MP Assembly : कांग्रेस आज शिवपाल सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव,विधानसभा स्पीकर ने चर्चा पर दी सहमति

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Bhopal News: मध्य-प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज तीसरे दिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस आज शिवपाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही है,विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सदस्यों को व्हिप जारी है,इस चर्चा पर विधानसभा स्पीकर ने सहमति दे दी है,आज सुबह 11 बजे से विधानसभा में कार्यवाही शुरू की जाएगी

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

कांग्रेस ने अपने विधायको को सदन में उपस्थित रहने के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी किया है. सभी विधायकों को अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन और पक्ष में मतदान करने के निर्देश दिए गए हैं.विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा विधानसभा स्पीकर ने आज अविश्वास प्रस्ताव का समय दिया है. इस पर आज सदन में चर्चा होगी.गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कांग्रेस के विधायकों का अपनी ही पार्टी के नेता पर विश्वास नहीं है. ऐसे में सरकार के खिलाफ विपक्ष का विश्वास टिक नहीं पाएगा. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का स्वागत है. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.

मंगलवार को विधानसभा स्पीकर ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपपत्र पेश किये जाने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर सहमति दे दी है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने विधानसभा स्पीकर से कहा बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव का समय दिया है इसमें लंच ब्रेक नहीं होना चाहिए. कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार हुआ है लेकिन विपक्ष के आरोप पत्र पर सदन में सार्थक बहस हो इसकी उम्मीद सत्तापक्ष से काम है.

Advertisement