Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से पहले, भारत के इन प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में भी हो चुकी है बड़ी गलतियां

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से पहले, भारत के इन प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा में भी हो चुकी है बड़ी गलतियां

भारत के राजनीतिक इतिहास में प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा पर इससे पहले भी कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे देश में प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर कई बार सवालिया निशान खड़े हुए हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में हुई सुरक्षा चूक पर इस वक़्त देश में सियासत गर्म होती नज़र आ रही है। भाजपा के नेता इसपर पंजाब की  सरकार पर आरोप लगा रहे हैं, वहीँ कांग्रेस पार्टी यह कह रही है कि प्रधानमंत्री को कोई भी खतरा नहीं था। भारत के राजनीतिक इतिहास में प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा पर इससे पहले भी कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे देश में प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर कई बार सवालिया निशान खड़े हुए हैं।

पढ़ें :- राजस्थान में शाम पांच बजे तक 50.87 प्रतिशत मतदान

जब विदेश की धरती पर हुआ था राजीव गांधी पर हमला

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सुरक्षा में भी एक बार बड़ी चूक हुई थी। जब वह श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो के दौरे पर गए थे। यह घटना 30 जुलाई, 1987 को हुई थी। पूर्व पीएम राजीव गांधी भारत-श्रीलंका शांति समझौते के लिए श्रीलंका गए थे।

Atack on Rajiv Gandhi

वहां गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान एक सैनिक ने बंदूक बट से उन पर हमला कर दिया था। किसी भारतीय प्रधानमंत्री पर विदेश में हुआ यह अब तक का इकलौता हमला रहा है।

पढ़ें :- राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% पड़े मत , सबसे कम करौली में

जब हमले में हो गई थी राजीव गाँधी की हत्या

21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व पीएम राजीव गांधी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे। राजीव गांधी की चुनावी रैली के बाद रात के करीब सवा 10 बज रहे थे। अचानक भीड़ में से थेनमोझी राजारत्नम उर्फ धनु नाम की एक लड़की राजीव को फूलों की माला पहनाने आ जाती है।

Rajiv Gandhi

राजीव गाँधी के पास आने से उसे सुरक्षा कर्मी रोक लेते हैं लेकिन खुद पूर्व पीएम राजीव गाँधी ही कहते हैं कि सबको स्वागत का मौका मिलना चाहिए। वह महिला माला पहना कर जैसे ही राजीव गांधी के पैर छूने के लिए झुकती है, तभी वहां पर बहुत तेज धमाका होता है। इस धामाके में राजीव गांधी समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी।

जब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी पर फेंका था पत्थर

पढ़ें :- मणिपुर में हिंसाः वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ पर फायरिंग, तीन जख्मी, तोड़ी EVM

फरवरी 1967 में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर गईं थी, वहां वह भाषण दे रही थी उसी वक़्त भीड़ में कुछ उपद्रवी मौजूद थे। उन उपद्रवियों के कारण भीड़ को काबू में रखना आयोजकों के लिए मुश्किल का सबब बनता जा रहा था। इंदिरा गांधी अभी बोल ही रही थीं कि कुछ उपद्रवियों ने मंच पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। उसी में से एक ईंट का टुकड़ा आकर उनकी नाक पर लग गया और खून बहने लगा। वहां मौजूद उनके सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें मंच से हटने के लिए भी कहा साथ ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी उनसे कहने लगे कि वह जाकर मंच पर पीछे बैठ जाएँ।

Indira Gandhi

मगर इंदिरा गांधी ने किसी की कोई बात नहीं मानी। वह अपनी चोटिल नाक को जिससे खून निकल रहा था उसपर रूमाल रख कर भाषण देती रही। उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, यह मेरा अपमान नहीं है बल्कि देश का अपमान है। क्योंकि प्रधानमंत्री होने के नाते मैं देश का प्रतिनिधित्व करती हूं। इस घटने के तुरंत बाद में ही इंदिरा गांधी ने कोलकाता में भी भाषण दिया था।

जब इंदिरा गांधी की हुई थी हत्या

31 अक्टूबर 1984 की सुबह को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने कार्यालय से बाहर निकल रही थी। इंदिरा गांधी उस वक़्त अपने अधिकारियों से चर्चा ही कर रही थीं कि अचानक उनकी सुरक्षा में तैनात उन्ही के सिक्योरिटी गार्ड बेअंत सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से इंदिरा गांधी पर गोली चला दी उसने लगातार तीन गोलियां चलाईं।

Indira Gandhi Death

पढ़ें :- अभिनेत्री दीप्ति नवल ने मस्जिद विवाद पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा – उन्हें पुराना मंदिर ही पसंद था

इसके बाद बेअंत सिंह ने उनसे थोड़ी ही दूर पर खड़े सतवंत सिंह से चिल्लाकर गोली चलाने के लिए कहा। यह सुनते ही सतवंत ने अपनी ऑटोमैटिक कार्बाइन की 25 गोलियां इंदिरा गांधी के ऊपर चला दीं। गोली लगने के बाद पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया गया, जिसके करीब 4 घंटे बाद दोपहर 2 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जब मनमोहन सिंह पर फेंका गया था जूता

पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह पर 2009 में अहमदाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान जूता फेंका गया था। हालांकि जिस व्यक्ति ने जूता फेंका उसकी उरी मंच से काफी ज्यादा थी इस वजह से उन तक जूता पहुंचा ही नहीं।

Manmohan Singh

इस घटना के बाद भी मनमोहन सिंह वहां भाषण देते रहे। यह जूता हितेश चौहान नामक युवक ने फेंका था पीएम ने युवक को माफ कर दिया था। आरोपी तथा कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग का छात्र था। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इसके बाद यह भी कहा कि इस युवक पर कोई भी केस न दर्ज किया जाए।

पीएम मोदी की रैली में सुरक्षा चूक

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की रैली थी हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री तकरीबन 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे।

पढ़ें :- UP : अज्ञात कारणों के चलते BSNL टॉवर के कर्मचारी ने लगाई फ़ासी, परिजनों में कोहराम

PM MODI SECURITY BREACH

यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एक बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही सूचित कर दिया गया था । पंजाब सरकार को प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी। लेकिन कोई इंतजाम नहीं हुआ। इसके बाद से ही देश में सियासत गर्म है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com