बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार को घेरा है. वारदात के बाद मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा बिहार में न सरकार है और न अपराधियों में कानून का डर है.
साथ ही उन्होने कहा कि अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाई. बदमाश चार थाना क्षेत्रों में करीब 30 किमी के दायरे में बेखौफ घूमे. लेकिन वह पुलिस की नजर में नहीं आए. उन्होंने कहा बिहार सीएम इस पर बयान दें. केंद्रीय मंत्री ने कहा हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार गोलीबारी की घटना में मृतकों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
आपको बता दें कि बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर आज बेगूसराय बंद का भी आवाहन किया हैं.उन्होने नितिश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि बेगूसराय में मौत के तांडव के बीच कुंभकर्ण की नींद में सो रही नीतीश सरकार को जगाने के लिए बेगूसराय बीजेपी और आम लोगों ने बेगूसराय बंद का एलान किया हैं.
बेगूसराय और बिहार में मौत के तांडव के बीच कुंभकर्ण की नींद में सो रही नीतीश सरकार को जगाने के लिए बेगूसराय बीजेपी और आम लोगों ने कल (बुधवार) बेगूसराय बंद का आह्वान किया है….आप सभी से सहयोग का अनुरोध है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 13, 2022