ललितपुर। यूपी के ललितपुर जिले में नेशनल हाइवे किनारे बसे बम्हौरीसर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। मृतक पति-पत्नी थे। ट्रक और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई।
पढ़ें :- आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत, चार गंभीर
जिसमें बाइक सवार पति- पत्नी की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं बाइक पर अपने माता-पिता के साथ सवार 6 माह का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में लोगों ने मासूम बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट में भर्ती कराया।
डॉक्टर ने मासूम का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतक दंपति की पहचान ग्राम पंचायत खांदी के मजरा शाहपुर निवासी के रूप में हुई, जो कि रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने ससुराल बरोदा डांग से लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी बाइक अपने घर से महज 5 किलोमीटर दूर थी, वैसे ही उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं 6 माह का मासूम झांसी मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।