Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः कार की टक्कर से बाइकसवार की मौत, परिजनों में कोहराम

हरियाणाः कार की टक्कर से बाइकसवार की मौत, परिजनों में कोहराम

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। साढौरा-बराड़ा मार्ग पर बाइक सवार व कार की आमने-सामने टक्कर से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 45 वर्षीय प्रमोद की मौके पर मौत हो गई।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को भीषण टक्कर मार दी। मृतक प्रमोद साढौरा के गांव पांडो का रहने वाला था। मृतक एचडीएफ बैंक से ड्यूटी पूरी कर अपने घर जा रहा था।

हादसा साढौरा-बराड़ा मार्ग पर सन सिटी पैलेस के पास हुआ। लोगों का कहना था कि हादसे के एक घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। अगर एम्बुलेंस समय पर पहुंच जाती तो मृतक की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

Advertisement