BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस शासन में कूट-कूट कर भरा हुआ है।
Updated Date
नई दिल्ली, 11 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी ने 2011 में हुए सैन्य सौदे में संजय भंडारी के रिश्वत लेने की बात स्वीकार करने से जुड़े समाचारों का हवाला देते हुए मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधा है।
आज कई मीडिया चैनल्स में और अखबारों में ये खबर आई है।
संजय भंडारी जो कि रॉबर्ट वाड्रा के घनिष्ठ मित्र हैं, ये लंदन में एक मुकदमा दायर करते हैं।
इस मुकदमें में उन्होंने खुद स्वीकारा है कि 2011 में इनका और एक थेल्स कंपनी जो कि लड़ाकू विमान के अपग्रेड करने का कार्य करती है। pic.twitter.com/HMsscCMpvd
— BJP (@BJP4India) January 11, 2022
पढ़ें :- इंडिया में ब्रिटेन की आबादी से तीन करोड़ से ज्यादा डायबिटीज मरीज
BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार कांग्रेस शासन में कूट-कूट कर भरा हुआ है।
इस खबर आने के बाद पता चल गया है कि कहीं भी भ्रष्टाचार है तो कांग्रेस पार्टी का तार है।
ये जो कमीशनखोरी का कल्चर है, ये कांग्रेस पार्टी में ऐसी व्यवस्था बनी हुई थी कि वो रक्षा सौदों में भी कमीशनखोरी करते थे।
भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार में कूट-कूट के भरा हुआ है।
पढ़ें :- हर घर नल योजनाः पीने के पानी के लिए अब नहीं जाना होगा दूर
– श्री @gauravbh pic.twitter.com/Qtvf42Xg8o
— BJP (@BJP4India) January 11, 2022
BJP मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाटिया ने कहा कि कांग्रेस शासन में ऐसी व्यवस्था बनी थी कि वो रक्षा सौदों में भी कमीशनखोरी करते थे। उन्होंने कहा कि कई मीडिया चैनल्स और अखबारों में खबर आई है कि संजय भंडारी जो कि रॉबर्ट वाड्रा के घनिष्ठ मित्र हैं, वो लंदन में एक मुकदमा दायर करते हैं। इस मुकदमे में उन्होंने खुद कबूला है कि 2011 में इनका और एक थेल्स कंपनी जो कि लड़ाकू विमान के अपग्रेड करने का काम करती है, उसका करार हुआ था। दायर मुकदमे में वो कहते हैं कि जो करार संजय भंडारी और थेल्स कंपनी में हुआ है, उसमें करीब-करीब 170 करोड़ की रिश्वत संजय भंडारी को मिलनी थी, जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें 75 करोड़ रुपये UPA सरकार के समय में इन्हें मिल गए हैं।
दायर मुकदमें में ये कहते है कि जो करार संजय भंडारी और थेल्स कंपनी में हुआ है उसमें करीब-करीब 170 करोड़ की रिश्वत संजय भंडारी को मिलनी थी, जो तथ्य सामने आए हैं उसमें 75 करोड़ रुपये UPA सरकार के समय में इन्हें मिल गए हैं।
– श्री @gauravbh
पढ़ें :- गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाईः आतंकी संगठन ISIS से जुड़े चार लोग गिरफ्तार, एक विदेशी नागरिक भी
— BJP (@BJP4India) January 11, 2022
गौरव भाटिया ने कहा कि आज सवाल ये उठता है कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आती है तो उनकी प्राथमिकता अपनी तिजोरी भरना क्यों होता है? जवान जब बुलेटप्रूफ जैकेट मांग रहे होते हैं तो ये VVIP हेलीकॉप्टर क्यों खरीद रहे होते हैं?। उन्होंने कहा कि अब पता चल गया है कि कहीं भी भ्रष्टाचार है तो कांग्रेस पार्टी का तार है। ये जो कमीशनखोरी का कल्चर है, ये कांग्रेस पार्टी में ऐसी व्यवस्था बनी हुई थी कि वो रक्षा सौदों में भी कमीशनखोरी करते थे।
आज ये सवाल उठता है कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में आती है तो उनकी प्राथमिकता अपनी तिजोरी भरना क्यों होता है?
जवान जब बुलेटप्रूफ जैकेट मांग रहे होते हैं तो ये VVIP चौपर क्यों खरीद रहे होते हैं?
– श्री @gauravbh
— BJP (@BJP4India) January 11, 2022
पढ़ें :- नई जिम्मेदारीः सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल बनें NCP के नए कार्यकारी अध्यक्ष, भतीजे को मिला झटका