Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः BJP नेता का दावा- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

हरियाणाः BJP नेता का दावा- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीतिक गलियारों में कई फेरबदल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अपना दमखम दिखाने के लिए अपनी तैयारियों में जुटी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर एलायंस किया है।

पढ़ें :- हरियाणाः हरियाणा में BJP ने मिशन-2024 के लिए कसी कमर, देश में तीसरी बार लहराएगा पार्टी का परचम

इसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीति में इस तरह की बातें चलती है लेकिन कांग्रेस बहुत कमजोर स्थिति में है और ऐसी ही हालत आम आदमी पार्टी की है।

कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव लडने के लिए कोई तैयार नहीं है। जिसे चुनाव लड़वाना था वे इनकार करके चले गए। ऐसे में एलायंस का कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। राजनीति में इस तरह के एलायंस चलते रहते हैं। अब देखना होगा कांग्रेस और आप का ये गठजोड़ दोनों पार्टियों के लिए कैसा साबित होगा।

Advertisement