राजद सुप्रीमो लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने नयी जिंदगी दे दी. सिंगापुर में लालू यादव को रोहिणी की किडनी लगायी गयी और प्रत्यारोपण सफल हुआ. रोहिणी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. उनके इस फैसले ने एकबार फिर से वैसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो बेटी को बोझ समझते हैं और बेटे की चाहत ही जिनके दिल व दिमाग पर हावी रहती है. रोहिणी आचार्य को चारो तरफ से आशीर्वाद मिल रहे हैं और शाबासी भी दी जा रही है. इसी क्रम में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भावुक हो गये और अपनी कसक सार्वजनिक रूप से बयां करने से खुद को नहीं रोक सके.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
झारखंड के गोड्डा से लगातार तीन बार जीते सांसद निशिकांत दुबे ने रोहिणी आचार्य की तस्वीर को ट्वीट करके अपनी कसक जाहिर किये. उन्होंने लिखा कि ‘मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी, आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है. मेरी नानी हमेसा कहती थी, बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो’.
मुझे भगवान ने बेटी नहीं दी,आज रोहिणी आचार्य को देखकर सचमुच भगवान से लड़ने का दिल कर रहा है है,मेरी नानी हमेशा कहती थी,बेटा से बेटी भली जो कुलवंती हो pic.twitter.com/j0WSMfckjL
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 5, 2022
पढ़ें :- बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर सियासी तकरार तेज
आपको बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं और झारखंड के गोड्डा से भाजपा उन्हें उम्मीदवार बनाती आई है. निशिकांत दुबे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार जीत चुके हैं. उनकी दो संतानें हैं. निशिकांत दुबे दो बेटों के पिता हैं.