Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पूर्णियाः ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट होने से भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पूर्णियाः ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट होने से भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By Rajni 

Updated Date

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के डगरूआ प्रखंड में शनिवार को हुए भीषण हादसे में दो की मौत हो गई। दोनों भाई-बहन थे। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कोचिंग जा रहे थे। तभी हाटगाछी चौक के पास मक्का लदे एक ट्रैक्टर का टायर ब्लास्ट हो गया।

पढ़ें :- बिहार में भीषण हादसाः जलाभिषेक के दौरान वाणावार सिद्धेश्वर धाम में भगदड़, सात की मौत, प्रशासन राहत व बचाव में जुटा

टायर ब्लास्ट होते ही ट्रैक्टर का रिम निकलकर 50 फीट दूर गांव की सड़क पर चल रहे भाई-बहन को जा लगी। इसमें मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिदनों में कोहराम मच गया।

मृतक दोनों बच्चों की पहचान इचालो पंचायत के हाटगाछी वार्ड 14 निवासी अबदुल मन्नान के पुत्र मुनतजिर (5 वर्ष) और पुत्री नजिस्ता (7 वर्ष ) के रूप में हुई है। ब्लास्ट की वजह से रिम के हवा में उड़ने की गति इतनी तेज थी वह धमाके की जगह से करीब 50 फीट दूर गांव गली की सड़क पर चल रहे मुनतजिर और नजिस्ता को जा लगी।

रिम लगते ही दोनों वहां से 50 फीट दूर जा गिरे और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मक्का लदा ट्रैक्टर अमौर की ओर जा रहा था।

पढ़ें :- BIHAR में भीषण हादसाः हाईटेंशन की चपेट में आने से नौ कांवड़ियों की मौत, HT LINE से टकराया जलाभिषेक के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का DJ
Advertisement