रांची, 24 फरवरी। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस बार बजट सत्र थोड़ा लंबा होने के साथ-साथ कई मायनों में महत्वपूर्ण भी होगा। सरकार की ओर से बजट में कई घोषणाएं सामने आ सकती हैं। तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। बीजेपी के विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
पहले दिन सदन में राज्यपाल का अभिभाषण
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के मुताबिक झारखंड बजट सत्र के पहले दिन झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस सदन में अभिभाषण पेश करेंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ये बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट सदन में 3 मार्च को पेश करेंगे। 2 मार्च को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस बजट सत्र में 17 कार्य दिवस होंगे।
किस दिन सदन में क्या-क्या होगा?
* 25 फरवरी: राज्यपाल रमेश बैस अभिभाषण पेश करेंगे, अध्यादेश की प्रति पटल पर रखी जाएगी, इसके बाद शोक प्रस्ताव रखा जाएगा।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
* 26 और 27 फरवरी क सदन में बैठक नहीं होगी, अवकाश रहेगा।
* 28 फरवरी: प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा, राज्य सरकार का उत्तर और मतदान होगा।
* 01 मार्च को सदन में अवकाश घोषित रहेगा।
* 02 मार्च: प्रश्नकाल के अलावा वित्तीय वर्ष 2021-22 का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।
* 03 मार्च: प्रश्नकाल के अलावा वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय व्ययक का उपस्थापन।
पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
* 04 मार्च: प्रश्नकाल के साथ-साथ आय-व्ययक पर सदन में विवाद होगा।
* 05 से 06 मार्च को अवकाश घोषित रहेगा।
* 07 मार्च: प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद। सरकार का उत्तर और मतदान।
* 08 मार्च: प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान।
* 09 मार्च: प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान।
* 10 मार्च: प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान।
पढ़ें :- फ्रांस में भी जनता ने ठोके दरवाज़े: ‘Block Everything’ आंदोलन और सरकार पर दबाव
* 11 मार्च: प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान।
* 12 और 13 मार्च को अवकाश घोषित रहेगा।
* 14 मार्च: प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, राज्य सरकार का उत्तर और मतदान।
* 15 मार्च: प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान।
* 16 फरवरी से 20 मार्च तक अवकाश घोषित होने के कारण बैठक नहीं होगी।
* 21 मार्च: प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान।
* 22 मार्च: प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान।
पढ़ें :- सेना का दखल, ओली का इस्तीफ़ा और Balen Shah का जन विश्वास... नेपाल में युवा चेतना का भूचाल!
* 23 मार्च -प्रश्नकाल, आय-व्ययक पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान, आय-व्यय के विनियोग विधेयक का उपस्थापन और पारण।
* 24 मार्च को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे।
* 25 मार्च: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य (अगर हो), गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प)।