Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बस मार्शलों और स्वयंसेवकों को पांच महीने से नहीं मिल रहा वेतन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा पत्र

बस मार्शलों और स्वयंसेवकों को पांच महीने से नहीं मिल रहा वेतन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल को लिखा पत्र

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि बस मार्शल और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले हजारों युवाओं को 5 महीने से अधिक समय से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

परिवार भुखमरी के कगार पर 

उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूरा किए बिना नियमित नौकरी के अवसर का आश्वासन देकर इन युवाओं को स्वयंसेवकों के रूप में नामांकित किया। जिसके परिणामस्वरूप अब उन्हें न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही नियमित ड्यूटी। जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है।

श्री सचदेवा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली सरकार द्वारा वेतन न देने के कारण इन युवाओं को होने वाली आर्थिक समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने सिविल डिफेंस में काम कर रहे युवा स्वयंसेवकों को भी तुरंत वेतन देने की मांग की है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement