मथुरा। यूपी के मथुरा जिले के हाईवे थाना इलाके में बदमाशों ने फ्लैट में घुसकर व्यापारी की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाशों ने फ्लैट में लाखों की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और वारदात के कारणों की जांच में जुट गए।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
रविवार की देर शाम हाईवे थाने की गेट बंद सोसायटी श्रीनाथ अपार्टमेंट में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां एक व्यापारी की पत्नी की हत्या किए जाने की जानकारी लोगों को हुई। जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। श्रीनाथ अपार्टमेंट के 26 नंबर ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर प्लास्टिक व्यापारी पंकज जैन का फ्लैट है।
इस फ्लैट में पंकज जैन की पत्नी 52 वर्षीय मनी जैन और उनके पिता अकेले थे। रविवार की देर शाम पंकज जैन ने घर पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। फोन न उठने पर पंकज जैन ने पास के ही ब्लॉक में रहने वाले भाई राजीव जैन को फोन किया। जहां से पंकज जैन की भतीजी उनके फ्लैट पर गई। लेकिन फ्लैट में घुसते ही उसकी चीख निकल गई। क्योंकि वहां बेड के नीचे मनी जैन का शव पड़ा था।
बदमाशों की पकड़ के लिए 6 टीमों का गठन
सूचना पर आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान एसएसपी शैलेश पांडेय भी साथ में मौजूद थे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व पोशाक कारोबारी के यहां भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। जिसमें पोशाक कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी गई थी। बदमाशों की पकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है।