Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः कैबिनेट मंत्री ने जगाधरी में 78 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास  

हरियाणाः कैबिनेट मंत्री ने जगाधरी में 78 लाख के विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास  

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। पूरे प्रदेश में मनोहर लाल सरकार विकास कार्यों की झड़ी लगा रही है। विकास कार्यों की श्रृंखला में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में 78 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। दोनों कार्यक्रमों में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र जगाधरी के वार्ड नम्बर-6 में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से सेक्टर-15 तक 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ निर्माण के विकास कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि की उपस्थिति में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 6 की निवर्तमान पार्षद प्रीति शालू जौहर द्वारा किया गया।इसके पश्चात वार्ड नंबर 1 में जगाधरी अम्बाला मुख्य मार्ग से हुंडेवाला गांव तक लगभग 42 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सडक़ का उद्घाटन हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने किया।

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी में आज 78 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। बिना सड़कों के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती । प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है।

कहा कि पूर्व की सरकारों में जनता के साथ भेदभाव किया गया और यमुनानगर जिले की अनदेखी की गई। कांग्रेस राज में जिले की सड़कों की हालत खराब थी,लेकिन मौजूदा सरकार में तेज गति के साथ नेशनल हाईवे बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जगाधरी में जो भी विकास कार्य अधूरे बचे हैं, दो महीने के भीतर वो पूरे हो जाएंगे। पूर्व की सरकारों से 5 गुना ज्यादा विकास कार्य मौजूदा सरकार ने किए हैं।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा
Advertisement