Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः यमुनानगर में बिजली के पोल से टकराई कार, चालक गंभीर

हरियाणाः यमुनानगर में बिजली के पोल से टकराई कार, चालक गंभीर

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। यमुनानगर के वर्कशॉप रोड पर एक कार के अनियंत्रित होने से बड़ा हादसा हो गया। कार बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर से एक दुकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

यमुनानगर के वर्कशॉप रोड पर विष्णु नगर में शनिवार देर रात हादसा हो गया। जिसमें कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसके बाद कार एक दुकान में जा घुसी। जिससे दुकान का शटर और दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

कार चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर डायल 112 की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंची थी। इस मामले में पुलिस अब जांच कर रही है। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन चालक इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement