Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बिजनौर में कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचला, मौत

यूपीः बिजनौर में कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को कुचला, मौत

By Rakesh 

Updated Date

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले के गोहावर में हुए सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। कार ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

गांव गोहावर जैत निवासी विपिन (37) पुत्र ऋषिपाल, समरपाल (58) पुत्र रामस्वरूप, सुरेश (40) पुत्र घनश्याम शनिवार की दोपहर मुरादाबाद हाईवे पर गांव के ही भट्टे से मजदूरी करके बाइक से घर जा रहे थे।

इस दौरान हरि हास्पिटल के सामने मुरादाबाद की ओर से तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश के शव को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां उपचार के दौरान समरपाल ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल
Advertisement