Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः भागीरथी नदी में गिरी कार, तीन की मौत, तीन गंभीर

उत्तराखंडः भागीरथी नदी में गिरी कार, तीन की मौत, तीन गंभीर

By Rakesh 

Updated Date

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी से द्वारी भटवाड़ी जा रही कार नदी में जा गिरी। जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। कार सवार शुक्रवार को अपने गांव द्वारी भटवाड़ी जा रहे थे। इस दौरान मनेरी से आगे सैंज के पास रास्ते में अचानक पहाड़ी से पत्थर आने के कारण कार भागीरथी नदी में जा गिरी।

पढ़ें :- उत्तराखंडः खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, चार गंभीर

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार की मौजूदगी में एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया गया। मृतकों में  इंदिरा देवी (51) पत्नी स्वर्गीय उत्तम सिंह निवासी ग्राम द्वारी जनपद उत्तरकाशी, करण लाल (52) पुत्र सेवालाल निवासी सालंग भटवाड़ी उत्तरकाशी व  आशा देवी (41) पत्नी मंगलदास निवासी द्वारी भटवारी उत्तरकाशी शामिल हैं।

जबकि घायलों में दुर्गा देवी (60) पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त व आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र निवासी द्वारी पटवारी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष (वाहन चालक) व लुद्रा सिंह उर्फ राजा पुत्र योगेश सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष हैं।

Advertisement