Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः कुशीनगर में रेलिंग तोड़ते गंडक नहर में गिरी कार, दो की मौत, एक लापता

यूपीः कुशीनगर में रेलिंग तोड़ते गंडक नहर में गिरी कार, दो की मौत, एक लापता

By Rakesh 

Updated Date

कुशीनगर यूपी के कुशीनगर जिले में गुरुवार की देर रात अनियंत्रित कार रेलिंग तोड़कर गंडक नहर में पलट गई। जिससे दो की मौत हो गई। एक लापता है, जबकि एक युवक तैरकर बाहर निकल आया। कार में चार लोग सवार थे।

पढ़ें :- रफ्तार का कहरः ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार को मारी टक्कर, युवती की मौत

रामकोला थानाक्षेत्र के रामकोला-नौरंगिया मार्ग पर मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के दमोदरी पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। उसमें सवार सुबोधमणि निवासी बंधवा किसी तरह गाड़ी से निकल कर बाहर आया और शोर मचाया। जबकि गुड्डू यादव निवासी बंधवा व मनोज यादव निवासी बमनौली की पानी में दम घुटने से मौत हो गई।

वहीं कार में सवार चौथे व्यक्ति भीम सिंह निवासी चखनी भूमिहारी पट्टी लापता हैं, उनकी तलाश चल रही है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। ट्रैक्टर से खींचकर कार को नहर से निकाला गया।

Advertisement