Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा नेता किरीट सोमैया तथा उनके बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

भाजपा नेता किरीट सोमैया तथा उनके बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

kirit somaiya say- 127 cror currption by hasan mushrif

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया के विरुद्ध पूर्व सैनिक अधिकारी बबन भोसले ने बुधवार देर रात मुंबई के ट्रांबे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की छानबीन ट्रांबे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पढ़ें :- बालाकोट में नियंत्रण रेखा पर सेना की बड़ी कामयाबी, दो घुसपैठिये ढेर,सर्च अभियान जारी

बबन भोसले शिवसेना विधायक सुनील राऊत के साथ बुधवार शाम को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराड़े से मिले थे। उन्होंने किरीट सोमैया तथा उनके बेटे नील सोमैया पर सेव आईएनएस विक्रांत के नाम पर लोगों से पैसा वसूलने तथा उस पैसे का अपहार करने की जानकारी दी। इसके बाद देर रात यह मामला ट्रांबे पुलिस स्टेशन में किरीट सोमैया तथा उनके बेटे नील सोमैया के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर किरीट सोमैया पर सेव आईएनएस विक्रांत के नाम पर लोगों से राजभवन में पैसा देने के नाम पर वसूली करने तथा यह पैसा राजभवन तक न पहुंचाने का आरोप लगाया था। हालांकि किरीट सोमैया ने इस मामले में कहा था कि संजय राऊत के पास कोई सबूत नहीं है।

Advertisement