Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर जख्मी, गंभीर धाराओं में दर्ज हैं कई मुकदमें  

यूपीः कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर जख्मी, गंभीर धाराओं में दर्ज हैं कई मुकदमें  

By Rakesh 

Updated Date

कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से फिरोज नाम का पशु तस्कर जख्मी हो गया। घायल तस्कर को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पशु तस्कर फिरोज करारी थाने का गैंगस्टर है। उसके ऊपर हत्या का प्रयास, मारपीट, एनडीपीएस पशु क्रूरता सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस को शुक्रवार रात लगभग 2 बजे चरवा थाना क्षेत्र के गुगवा की बाग में कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम गुगवा की बाग़ पहुची तो वहां कुछ संदिग्ध लोग मिले।

क्रास फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में लगी गोली

पुलिस ने उनकी घेराबंदी करते हुए पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश फायरिंग करने लगे। चरवा पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया। पुलिस की क्रास फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए।

घायल बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस व तीन खोखा बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम फिरोज पुत्र जहीर (35) तुरतीपुर निवासी बताया।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement