Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी समारोह में चेयरमैन के साले की गोली मारकर हत्या, सनसनी

शादी समारोह में चेयरमैन के साले की गोली मारकर हत्या, सनसनी

By Rakesh 

Updated Date

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर शहर में शादी समारोह में हत्या से सनसनी फैल गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल पहुंच गई। सपा नेता व जलालाबाद नगर पालिका चैयरमैन के बेटे का विवाह था। मंगलवार देर रात करीब 10 बजे चैयरमैन शक़ील खां के भाई कामिल मुंबई से आए।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

समारोह के दौरान ही कुछ विवाद होने पर कामिल ने भाई के साले निहाल की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर दिवियापुर की है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वारदात के बाद आरोपी कामिल असलहा सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Advertisement