Chamba: हिमाचल-प्रदेश के चंबा से एक बार फिर पुल टूटने की घटना सामने आई है,चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में शनिवार को लैंडस्लाइड होने से चट्टाने इस पुल पर गिरी और पुल टूट गया,यह पुल चंबा और भरमौर को पठानकोट से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 154 A पर बना था,इस घटना के वजह से भरमौर के लोग भरमौर में और भरमौर जाने वाले लोग अब लूणा में फंस गए हैं.
पढ़ें :- हिमाचल में कुदरत का कहरः भारी बारिश और बादल फटने से मची तबाही, 48 लोग लापता, 14 पुल और दो बिजली घर बहे, बचाव में सेना उतरी
पुल टूटने के वजह से यह क्षेत्र शेष दुनिया से कट गया है. यह घटना देर रात की है. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से मुक़म्मल तौर पर ठप हो गई है, दो दिन में चंबा जिले में यह दूसरा पुल टूटा है. इससे पहले, भरमौर के होली के चोली का पुल ओवरलोड ट्रकों की वजह से टूट गया था.
रावी नदी के बगल में चिरचिन्ड नाले पर यह पुल बना हुआ था. शनिवार को पहाड़ी दरकने से चट्टाने इस पुल पर गिरी और पुल टूट गया. फिलहाल, भरमौर के लोग भरमौर में और भरमौर जाने वाले लोग अब लूणा में फंस गए हैं. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से मुक़म्मल तौर पर ठप हो गई है.