1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश के कई राज्यों में बदला मौसम जारी हुआ अलर्ट

देश के कई राज्यों में बदला मौसम जारी हुआ अलर्ट

कई दिनों से मौसम बेहद गर्म हुआ है ऐसे में लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब कई राज्यों में बारिश हुई है जानिए आपके राज्य का हाल

By Avnish 

Updated Date

इस साल फरवरी से ही गर्मी आना शुरू हो गई थी ऐसे में अप्रैल आते-आते लोग भारी गर्मी झेलने लगे अप्रैल के महीने में लोगों को जून जैसी गर्मी लग रही थी काफी ज्यादा गर्मी से लोग परेशान है लेकिन मई के शुरूआत में ही मौसम ने करवट ले ली है और मौसम ठंडा हो चुका है, मौसम को लेकर कई राज्यों में मौसम विभाग अलर्ट जारी कर चुकी है ना सिर्फ मौसम ठंडा हुआ है कई इलाकों में बल्कि आंधी और बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 मई से लेकर 4 मई तक कई राज्यों में मौसम सुहावना रहने वाला है और दिल्ली-एनसीआर की बात करें की अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है तो वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस होगा इसके साथ ही 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी बता दें कि इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान का नाम शामिल है और ओला गिरने की भी संभावनाएं जताई गई है.

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

 

IMD के मुताबिक सोमवार को हरियाणा के गोहाना और यूपी के कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलौटी, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

 

मौसमविभाग की मानें तो 3 मई तक तमिलनाडु  और कर्नाटक के कई इलाकों में तेज बारिश होगी इसी के साथ केरल में तेज हवाएं बह सकती है, राजस्थान के जयपुर भरतपुर,अजमेर, बीकानेर व जोधपुर के कुछ इलाको में बारिश के साथ (40-50 Kmph) हवाएं चलने का आसार है.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

ऑरेंज अलर्ट हुआ जारी

पहाड़ी इलाकों की बात करें तो शिमला में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है इन इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है, बता दें कि 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी बारिश के चलते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,ओडिशा में भी बारिश की संभावना जताई है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com