Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः MBBS में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो सगे भाई गिरफ्तार

यूपीः MBBS में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी, दो सगे भाई गिरफ्तार

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। पुलिस ने एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों पर 16 अभ्यर्थियों से 3 करोड़ ठगने का आरोप है।

पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार

आरोपियों ने विभूति खंड के साइबर हाइट्स में एस ग्रुप के नाम से दफ्तर खोल रखा था। पुलिस ने मास्टरमाइंड पटना निवासी शशि सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि शशि का भाई अशोक कुमार उर्फ ऋषि सिंह कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुआ था। आरोपियों पर नोएडा, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी कई मामले दर्ज हैं।

आरोपियों ने प्लेसमेंट एजेंसी और करियर काउंसिलिंग के नाम पर दफ्तर खोला था। नीट में शामिल अभ्यर्थियों का डाटा हासिल कर ठगी को अंजाम दिया। आरोपियों ने सनाका मेडिकल कॉलेज पश्चिम बंगाल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज और संतोष मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी की।

Advertisement