अभिनेता मनोज बाजपेयी आज बॉलीवुड में अपना अलग ही मुकाम बनाया हैं.मनोज बाजपेयी का जन्म बिहार के पश्चिम चंपारण में हुआ था और महज 17 साल की उम्र में वह पढ़ाई के लिए दिल्ली गए थे, इसके बाद मुंबई नगरिया के वासी हो गए. मनोज बाजपेयी को हमेशा इस खास त्योहार की याद आती है और इस बारे में वह अपने घर की यादें भी साझा करते हैं.
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने उम्दा अभिनय से बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक पर अपना जलवा बिखेरा हैं. उनकी गिनती सिनेमा के मंझे हुए कलाकारों में होती है लेकिन मुंबई में रहते हुए भी वह आज तक अपनी जड़ों से जुड़े हुए है और अक्सर अपने घर जाते रहते हैं. पंकज त्रिपाठी ने एक बार साक्षात्कार के दौरान बताया था कि उनकी मां व्रत रखती थीं और पूरा गांव गंडकी नदी के किनारे अर्घ्य देने के लिए इकट्ठा हुआ करता था. हालांकि मुंबई में रहते हुए पंकज को वह नदी का घाट नहीं मिल पाता है.
टीवी अभिनेत्री रतन राजपूत को न सिर्फ अभिनय बल्कि उनके देसी अंदाज के लिए भी जाना जाता है. वह अक्सर गांव से वीडियोज साझा करती रहती हैं. लॉकडाउन के समय भी एक्ट्रेस गांव में जाकर रहीं और वहां पर बिल्कुल देसी अंदाज में रहती हैं. रतन राजपूत छठ पर्व पर खास तैयारियां करती हैं.
अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी बिहार से ताल्लुक रखते हैं. जब एक बार उन्हें मेजर हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा था तब उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने अभिनेता के जल्दी सेहतमंद होने के के लिए छठ की पूजा की थी और मुंबई के अपने घर में छठ का पर्व पूरे नियमों के साथ पूरा किया था.