Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्लीः मुख्यमंत्री ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन, सड़क और ड्रेन का हुआ निर्माण

दिल्लीः मुख्यमंत्री ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन, सड़क और ड्रेन का हुआ निर्माण

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के पंचशील विहार और खिड़की एक्टेंशन-1 व 2 में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। यहां 10.60 किमी सड़क और 7.45 किमी ड्रेन का निर्माण किया गया है।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले यहां बहुत बुरा हाल था, लेकिन अब पूरी कॉलोनी में सड़कें, सीवर और पानी की पाइप लाइन डाल दी गई है। जबसे हमारी सरकार बनी है, तभी से मैं कच्ची कॉलोनियों में सभी विकास कार्य करा रहा हूं। पिछले सात साल में हमने 825 कच्ची कॉलोनियों में 3.5 हजार किमी सड़कें बनवाई हैं और दिसंबर तक बची सारी कॉलोनियों में सड़कें बन जाएंगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरे देश में हर तबके के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य फ्री करना चाहता हूं। देश में जहां भी हमारी सरकार बनेगी, वहां हम सबसे पहले शिक्षा-स्वास्थ्य को ठीक करेंगे। जब तक पूरे देश में शिक्षा-स्वास्थ्य पर काम नहीं होगा, तब तक भारत दुनिया का नंबर-1 देश नहीं बन सकता।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और पार्षदों ने गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का किया सम्मान

इस दौरान स्थानीय विधायक एवं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और स्थानीय पार्षदों ने गदा भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यहां आसपास कई सरकारी स्कूल भी अच्छे हो गए हैं। चिराग दिल्ली, स्वागी नगर, मालवीय नगर में सरकारी स्कूल अच्छे हो गए हैं। यहां बहुत लोगों ने अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर सरकारी स्कूल में भर्ती करा दिया है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement