Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. आठ दिसंबर से CM हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा होगी शुरू, गढ़वा से होगी यात्रा की शुरुआत

आठ दिसंबर से CM हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा होगी शुरू, गढ़वा से होगी यात्रा की शुरुआत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सीएम हेमंत सोरेन आठ दिसंबर से खतियानी जोहार यात्रा पर निकलेंगे. इसकी शुरुआत गढ़वा से होगी. पहले चरण में आठ से 16 दिसंबर तक यात्रा निकलेगी, जो छह जिलों में जायेगी. इसमें मुख्यमंत्री सभी जिलों में एक-एक दिन रुकेंगे भी. इसके अलावा जिले की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वह एक साथ दो जिलों की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही बजट की राशि कितना खर्च हुआ. आगामी बजट में जिले को क्या चाहिए, इसका भी ख्याल रखा जायेगा. रात्रि विश्राम की भी योजना है. इस दौरान यूपीए घटक दल के नेता भी मौजूद रहेंगे. राज्य समन्वय समिति के सदस्य सह झामुमो के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि झामुमो द्वारा इसका खाका खींच लिया गया है. 2019 में चुनाव के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की संघर्ष यात्रा का आयोजन किया गया था.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

पहले चरण में गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा और देवघर जिले शामिल हैं.आठ से 16 दिसंबर तक पहला चरण चलेगा. 16 दिसंबर को देवघर में आमसभा के बाद पहला चरण समाप्त होगा. दूसरे चरण की घोषणा शीतकालीन सत्र के बाद की जायेगी. यह यात्रा फरवरी 2023 तक चलती रहेगी. आपको बता दें कि 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन वर्ष का कार्यकाल भी पूरा करेंगे.सीएम सोरेन जनता के बीच जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेंगे.साथ ही सरकार के तीन साल की उपलब्धियां भी बताएंगे.

Advertisement