Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. सीएम नीतीश की आज होगी बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा से मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

सीएम नीतीश की आज होगी बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा से मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को बोधगया जा रहे है। वे अपने इस दौरे के दौरान बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा से मुलाकात करेंगे। दलाई लामा इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। वे बोधगया में कालचक्र मैदान में प्रवचन दे रहे हैं। दुनिया भर से हजारों श्रद्धालु उनके दर्शन और प्रवचन को सुनने के लिए गया आ रहे हैं। इसी क्रम में अब बिहार के सीएम नीतीश भी उनसे मिल रहे हैं।

पढ़ें :- बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बड़ी अपडेट, STET 2025 का शेड्यूल हुआ जारी

दरअसल, एक दिन पहले ही गया में एक चीनी महिला जासूस के होने की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद आनन फानन में बिहार पुलिस सहित तमाम केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय हो गई।वहीं दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया। बोधगया सहित पुरे बिहार में जसूस की तलाश भी की जाने लगी।

इस घटना के एक दिन बाद अब नीतीश कुमार खुद दलाईलामा से मिलने जा रहे हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश का यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित थे। वे पहले से ही दलाईलामा से मिलने जाने वाले थे। इसी कारण अब नीतीश कुमार गया जा रहे है। उनके दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल सहित आसपास में सुरक्षा को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। दलाई लामा को भारत में विशेष सुरक्षा मुहैया है. इसलिए उनकी सुरक्षा में किसी प्रकर की कोताही न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।

सीएम नीतीश की दलाई लामा से होने वाली मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात माना जा रहा है। पहले भी दलाई लामा के बिहार दौरे के समय नीतीश कुमार उनसे मिलते रहे हैं। इस बार भी वे उनसे मिल रहे हैं।

पढ़ें :- Begusarai: प्रेमी के साथ पकड़ी गई 5 बच्चों की मां, गांववालों ने कराई शादी
Advertisement