Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने आजम खान पर कास तंज, कही ये बात, पढ़ें

सीएम योगी ने आजम खान पर कास तंज, कही ये बात, पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने सपा नेता आजम खान पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा अपनी सेहत का ध्यान रखें क्यों खामखा ऐसे बोल रहे हैं जो उनके लिए, उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं। उन्होने कहा कि पुलिस को दोषी ठहराते हैं लेकिन अपने काम धाम को नहीं देखते, वह करके अगर अपने कारनामों को देख लेते और जनता से माफी मांग लेते तो शायद जनता माफ कर देती। उन्होने कहा कि जनता भी जानती है यह सुधरने वाले नहीं है, जिनकी आदत गलत होती है उनको सुधारने में बड़ा वक्त लगता है और हां अगर वह नहीं सुधरे तो वक्त जरूर सुधार देता है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

सीएम योगी ने कहा कि यहां के समाजवादी पार्टी के एक नेता हैं मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है उनके साथ अन्याय हुआ है इससे ज्यादा गुमराह करने वाला कोई बयान हो ही नहीं सकता। व्यक्ति के कारनामे उसके कार्यों को सजा देते हैं, जिस जिस ने जो किया होगा वह खुद भोगता है। अदालत में मेरिट के हिसाब से फैसले होते हैं उसमें पार्टी और सरकार को दोषी ठहराने का कोई मतलब नहीं है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें क्यों बेकार ऐसे बयान दे रहे हैं अगर सरकार में अच्छे काम करने में रुचि ली होती सभी के लिए बिना भेदभाव रखते काम करते तो आज ही नहीं होता। उन्होने कहा कि अपनी जुबान को भी थोड़ा सा नियंत्रण में रखते, उनकी बदजुबानी उनकी दुर्गति का काम है, किस किस तरह के वक्तव्य निकाले जाते हैं कभी संवैधानिक संस्थाओं के लिए पहले इलेक्शन कमीशन पर आखिर पुलिस पर आरोप लगाने लगते है यह इनकी आदत है।

सीएम योगी ने कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं आकाश सक्सेना रामपुर की पहचान को दिलाने में काम करेंगे। उन्होने कहा कि आकाश सक्सेना ने अपने परिवार की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाकर उस आदमी से लड़ाई लड़ने का काम किया और हर सच्चे नागरिक का यह दायित्व होना चाहिए। उन्होने कहा कि कहीं अन्याय हो रहा है तो उस अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और इसी आवाज को आकाश सक्सेना ने उठाया है रामपुर में इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सहमति बनी कि इन्हीं को यहां से लड़ाया गया।

Advertisement