बिग बॉस पहले दिन से ही चर्चा में
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
बिग बॉस ओटीटी 2 इस बार पहले दिन से ही चर्चा में बना हुआ है…पहली बार किसी कंटेस्टेंट्स को 24 घंटे के अंदर ही शो से बाहर कर दिया गया है…जी हां इस बार 24 घंटे के अंदर ही शो से पुनीत सुपरस्टार को बाहर किया दिया गया है…शो में कंटेस्टेंट्स के बीच भी तल्खी देखने को मिल रही है…अब पहला नॉमिनेशन होने वाला है..नॉमिनेशन की ये प्रकिया काफी मजेदार होने वाली है…शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है….
सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर
जियो सिनेमा के सोशल मीडिया हैंडल से एक प्रोमो शेयर किया गया है…इसमें सभी कंटेंस्टेंट लिविंग एरिया में बैठे हैं…बिग बॉस सभी को बोलते हैं कि वो अपनी बीबी करेंसी सामने रखी संदूक में खाली कर दें…इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि इसमें मौजूद 3 लाख 19 हजार की करेंसी अब आप सभी घरवालों की है…अब आप लोग इसी में इस घर को चलाएंगे…बता दें कि इससे पहले सभी कंटेस्टेंट के पास अपनी अलग-अलग बीबी करेंसी थी….
‘वो दोगला इंसान है’
पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल
इसके बाद बिग बॉस शो की पहली नॉमिनेशन की प्रकिया शुरु करते हैं…सभी कंटेस्टेंट एक-एक करके सभी को नॉमिनेट करते हैं…अविनाश कहते हैं कि- सर मेरे हिसाब से ये दोगला इंसान है…मुझे लगता है कि ‘जो इंसान सुनना ही नहीं चाहता है वो समझेगा क्या’ अविनाश ये बात किसके लिए बोली है ये तो प्रोमो में साफ पता नहीं चल रहा लेकिन जिस तरह पहले दिन से फुकरा इंसान और अविनाश के बीच आपसी मनमुटाव देखने को मिल रहा है लगता है कि अविनाश ने ये उन्हीं को लेकर कहा है….
पहला नॉमिनेशन काफी धमाकेदार
वहीं मनीषा रानी कहती है कि ये सिर्फ अच्छी ड्रेस पहनती है…मेकअप करती है और कहीं बैठी रहती है और बात करती है…मुझे देखकर ऐसा ही लगता है…मनीषा और फुकरा इंसान ने ये बातें किसके लिए कहीं हैं ये अभी प्रोमो में दिखाया नहीं गया है…हालांकि प्रोमो देखकर ये साफ है कि पहला नॉमिनेशन काफी धमाकेदार होने वाला है….