Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने पहुंचे गोरक्षक दल के लोग

हरियाणाः आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने पहुंचे गोरक्षक दल के लोग

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर। दो दिन पहले नाहरपुर गांव में हुई पशु हत्या के मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में गौ रक्षक शनिवार को जठलाना के पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने मांग की कि पशु हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जठलाना पुलिस थाना प्रभारी ने आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम

काऊ स्टाफ गौ रक्षक सचिन ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में इस तरह की तीन घटनाएं जिले में हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि तस्करों द्वारा सड़क पर पशुओं को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन को एक सप्ताह की चेतावनी भी दी। इस मामले में नाहरपुर के सरपंच जब्बार खान के द्वारा आरोपियों की सूचना देने वाले या पकड़वाने वाले को पंचायत की ओर से 10 हजार रुपए का इनाम भी देने की बात कही गई है ताकि गांव में आपसी भाईचारा और अमन कायम रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में गौ रक्षक शामिल रहें।

Advertisement