1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Cracked Feet: अगर आप भी फटी एड़ियो से है परेशान, तो होम रेमिडीज है समाधान

Cracked Feet: अगर आप भी फटी एड़ियो से है परेशान, तो होम रेमिडीज है समाधान

Home Remedies: सभी कोई चाहता है की उनकी एड़िया कोमल और सुंदर दिखे,एड़ियो के फटने से और गहरे दरार पड़ने से एड़ियो की सुंदरता खत्म हो जाती है , होम रेमिडीज को फॉलो करके फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पाया जा सकते हैं.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Cracked Feet Home Remedies: सभी कोई चाहता है की उनकी एड़िया कोमल और सुंदर दिखे,एड़ियो के फटने से और गहरे दरार पड़ने से एड़ियो की सुंदरता खत्म हो जाती है,कभी-कभी तो काफी गहरा दरार होने से खून आने लगता है और काफी दर्द भी होता है,इस समस्या का समाधान हम घर में मौजूद कुछ चीजों का उपयोग करके खत्म कर सकते है,घरेलू उपाय से फटी एड़ियों की समस्या से काफी राहत मिलती है

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

फटी एड़ियो की समस्या ठंड के मौसम मे काफी लोगो को होता है,लेकिन कई लोगो को गर्मी के मौसम में भी पैर फटने की परेशानी होने लगती है,और कभी पैर इतना ज्यादा फट जाता है कि चलने-फिरने में काफी तकलीफ होती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं

घरेलू नुस्खे
नारियल तेल:फटी एड़ियो की समस्या को अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो आगे चलकर घाव गहरा हो जाता है. इस समस्या को तुरंत ठीक करने के लिए आप फटे पैरों में नारियल का तेल लगा सकते हैं. नारियल तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सिडेंट और एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती है. दरारों पर नारियल तेल लगाने के बाद पैरों को गर्म पानी से धोएं. ऐसा करन से आपको इस समस्या से राहत मिलेगी

मॉइस्चराइजर: फटी एड़ियों की इस समस्या को दूर करने के लिए मॉइस्चराइजर का यूज कर सकती हैं. ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट हो जाएगी और आपको काफी आराम महसूस होगा

फुट मास्क:फटे पैरों में केला और एवोकाडो का फुट मास्क बनाकर लगा सकते हैं. केला पैरों के लिए एक नैचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता हैं, वहीं दूसरी ओर एवोकाडो में विटामिन A , विटामिन E, और ओमेगा फैटी एसिड (omega fatty acids) पाए जाते हैं, जो घाव को भरने में मदद करते हैं.

पढ़ें :- ‘House Of Himalaya’ स्टोर का भव्य उद्घाटन: प्राकृतिक सौंदर्य और आयुर्वेदिक उत्पादों का संगम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com