जालौन। यूपी के जालौन जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
चोरी की योजना बनाते समय जिले की एसओजी टीम के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल हुए बदमाश प्रिंस उर्फ आशु दोहरे का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने नकदी, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 3 तमंचे बरामद किए हैं।