बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले के ग्राम संडी निवासी सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक रायपुर में पदस्थ था। जवान का नाम दुर्गेश यादव था। जवान पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम संडी का रहने वाला था। जवान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर
वह छुट्टी पर घर आया था और बाइक से वापस अपनी ड्यूटी जा रहा था। इसी दौरान गुरुवार रात विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया ग्राम के पास वाहन की टक्कर से जवान की मौत हो गई। प्रशासन की तरफ से शासकीय सम्मान के साथ मृतक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव संडे में किया गया।