सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा कस्टम अधीक्षक को लखनऊ एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ककरहवा कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी मुर्गा व्यापारी से 15 हज़ार रिश्वत ले रहे थे।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
सिद्धार्थनगर जिले के ठोठरी निवासी मोहम्मद इस्लाम मुर्गी के कारोबारी हैं। उनसे बीते दिनों कस्टम ऑफिसर प्रमोद कुमार ने भारत-नेपाल सीमा पर मुर्गी सप्लाई को लेकर 5 हजार रुपए लिए थे। इससे तंग आकर मोहम्मद इस्लाम ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की।
एंटी करप्शन की टीम देर शाम कस्टम ऑफिस के पास पहले से मौजूद थी। इस बीच मोहम्मद इस्लाम ने जब प्रमोद तिवारी को रिश्वत के 15 हज़ार रुपए दी तो एंटी करप्शन की 12 सदस्यीय टीम ने उन्हें रुपए के साथ मौके पर धर दबोचा। एंटी करप्शन की टीम कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद देर रात मोहना थाने लेकर आई।