Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP News: बदमाशों ने बुजर्ग की आंख में मिर्च झोंककर लूटे लाखों रुपए,पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

MP News: बदमाशों ने बुजर्ग की आंख में मिर्च झोंककर लूटे लाखों रुपए,पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Damoh News: मध्य-प्रदेश के दमोह जिले में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है,दमोह जिले के विजयनगर थाना इलाके में बुजुर्ग के आँखों में मिर्च झोककर बाइक सवार लुटेरों ने लाखो रूपाय लूट लिया,एमपीईबी से रिटायर्ड बुजुर्ग 3 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर लौट रहे थे तभी 3 लुटेरे बाइक पर सवार हो कर आए और बुजुर्ग की आंखों में मिर्च मारकर पैसों से भरा बैग छीन ले गए,मौके पे मौजूद लोगो ने दो आरोपियों को धर दबोचा लेकिन तीसरा आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.बुजुर्ग ईश्वरदास पटेल बैंक से 3 लाख रुपये निकालकर घर आ रहे थे. उसी दौरान विजय नगर में 3 बाइक सवारों ने उनकी आंखों में मिर्ची डाल दी और पैसे से भरा हुआ बैग छीन कर मौके से फरार हो गए. घटना को अंजाम देकर जब आरोपी भाग रहे थे, उसी दौरान एक स्थानीय नितिन चौरसिया ने एक आरोपी को दबोच लिया. इस तरह कुल दो आरोपियों की पकड़ लिया गया है.

घटना के 2 आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. एक आरोपी राज सोनी ने बताया कि उसको लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उसके साथी वासु अहिरवार और शैलेन्द्र रैकवार लेकर आए थे. लेकिन लूट करने जा रहे हैं इस बारे में दोनों ने उसे कुछ नहीं बताया था. दूसरे आरोपी शैलेन्द्र रैकवार ने बताया कि वासु अहिरवार के पास फोन आया था, कि ईश्वरदास पटेल के पास पैसे हैं. उसके बाद सभी विजय नगर कॉलोनी पहुंचे और अंकल कों पकड़कर उनसे पैसे छीन लिए.

Advertisement